आस्ट्रेलिया कारोबार के लिए बेहतर जगह: फीनिक्स
30-May-2022 08:13 PM 6745
नयी दिल्ली, 30 मई (AGENCY) भारतीय कंपनियों को आस्ट्रेलियाई बाजार में पांव जमाने के लिए परामर्श सेवायें देने वाली प्रमुख कंपनी फीनिक्स ने सोमवार को कहा कि उसने 2025 तक भारत के कम से कम 2000 उद्यमियों को आस्ट्रेलिया में कारोबार कराने का लक्ष्य रखा है। फीनिक्स बिजनेस एडवाइजरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम पी सिंह ने राजधानी में संवाददाताओं से कहा, “आस्ट्रेलिया में कारोबार करना आसान है, पिछले कुछ समय में ही भारत के 12000 से अधिक कारोबारी आस्ट्रेलिया में कारोबार और बेहतर जीवनशैली की संभावनाओं को तलाश करने के लिए भ्रमण कर चुके हैं।” उन्होंने बताया कि फीनिक्स ने कारोबार की शुरुआत 2018 में की थी और भारतीय उद्यमियों को आस्ट्रेलिया में कारोबार की सहूलियत के बारे में सलाह देने पर केन्द्रित है। बीच में कोरोना संकट के बावजूद करीब 200 भारतीयों को आस्ट्रेलिया में कारोबार सफलतापूर्वक संचालित करने में मदद कर चुकी है। श्री सिंह ने कहा, “ हम कारोबारियों को मार्गदर्शन देकर विकास के अवसर प्रदान करना चाहते हैं। आस्ट्रेलिया भारतीय कारोबारियों के लिए आदर्श जगह है क्योंकि वहां कारोबार करना आसान है। वहां कारोबार नीतियां काफी अनुकूल हैं। ” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की रिपोर्ट का हवाला देते हएु कहा कि 2.6 करोड़ की आबादी वाला आस्ट्रेलिया अगले वर्ष दुनिया की 12 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा। भारत और आस्ट्रेलिया ने गत दो अप्रैल को आर्थिक सहयोग एवं मुक्त व्यापार समझौता (एक्टा) पर हस्ताक्षर किये हैं जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश में तेजी आयेगी। इसके लागू होने पर आस्ट्रेलिया से भारत में आ रही 50 प्रतिशत वस्तुओं पर यहां शुल्क मुक्त हो जायेगा। आस्ट्रेलिया क्वींसलैंड प्रांत की सरकार के वरिष्ठ व्यापार एवं निवेश आयुक्त अभिनव भाटिया ने इस मौके पर कहा,“ तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था एवं जीवन की उत्कृष्ट गुणवत्ता के कारण क्वींसलैंड बहुत से प्रवासियों की पहली पसंद है। क्वींसलैंड सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के प्रबंध के कारण पिछले वर्षों में बड़ी संख्या में लोग वहां आये हैं। क्वींसलैंड भारतीय निवेशकों और नवप्रवर्तकों के लिए एक आदर्श स्थान है। इस अवसर पर फीनिक्स बिजनेस एडवाइजरी के ब्रांड एम्बेसडर एवं पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि भारतीय व्यापारियों के लिए आस्ट्रेलिया में व्यापार की व्यापक संभावनायें हैं और उम्मीद है कि भारत से बड़ी संख्या में कारोबारी आस्ट्रेलिया की ओर रुख करेंगे। गौरतलब है कि यहां आस्ट्रेलिया बिजनेस माइग्रेशन सेमिनार में 180 से अधिक कारोबारियों ने भाग लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^