17-Jan-2022 09:34 PM
3728
भोपाल, 17 जनवरी (AGENCY) मध्यप्रदेश सरकार ने आज भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के आठ अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जबलपुर जिले के सीहोरा में एसडीओपी के पद पर पदस्थ श्रुतकीर्ति सोमवंशी को भोपाल नगरीय पुलिस जोन वन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पदस्थ किया गया है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक सामुदायिक पुलिसिंग साकेत प्रकाश को रीवा में विसबल की नवीं वाहिनी में सेनानी और भोपाल के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन वन, अंकित जायसवाल को जावरा में विसबल की 24वीं वाहिनी का सेनानी पदस्थ किया गया है।
जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी को धार में विसबल की 34वीं वाहिनी का सेनानी, इंदौर जिले के महू में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद को गुना में विसबल की 26वीं वाहिनी का सेनानी और उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र वर्मा को सागर में विसबल की दसवीं वाहिनी का सेनानी पदस्थ किया गया है।
ग्वालियर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल को इंदौर में पीटीसी पुलिस अधीक्षक, बालाघाट जिले के बैहर के एसडीओपी आदित्य मिश्रा को बालाघाट जिले में नक्सल आपरेशन का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है। वहीं सतना जिले के चित्रकूट में एसडीओपी अभिनव चौकसे को ग्वालियर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद की जिम्मेदारी दी गयी है।...////...