15-Jun-2022 09:39 PM
2966
डबलिन, 15 जून (AGENCY) क्रिकेट आयरलैंड ने भारत के खिलाफ जून के अंत में होने वाली टी20 श्रंखला के लिये बुधवार को अपनी टीम की घोषणा की।
दो मैचों की इस श्रंखला के लिये टीम में ऊपरी क्रम के बल्लेबाज स्टीफ़न डोहेनी और तेज गेंदबाज कॉनर ओलफ़र्ट को शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ी इस सीरीज में अपना डेब्यू करेंगे।
23 वर्षीय डोहेनी मेरियन के साथ क्लब क्रिकेट खेलते हैं और अंतर-प्रांतीय टी20 ट्रॉफी प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 52.67 की औसत से 158 रन बनाये हैं, जिसमें 74 रन की नाबाद पारी शामिल है।
25 वर्षीय ओलफ़र्ट ब्रेडी के लिये क्लब स्तरीय क्रिकेट खेलते हैं। अपनी रफ्तार और उछाल के लिये मशहूर ओलफ़र्ट को आयरलैंड के यूएई दौरे पर बतौर नेट गेंदबाज़ शामिल किया गया था। वह अंतर-प्रांतीय टी20 ट्रॉफी में अब तक 19.17 की औसत से छह विकेट ले चुके हैं।
दो टी20 मैचों की घरेलू श्रंखला के लिये आयरलैंड की टीम इस प्रकार है :एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।...////...