11-Mar-2022 11:04 PM
7828
बाड़मेर 11 मार्च (AGENCY) राजस्थान बाल अधिकार सरंक्षण आयोग के सदस्य शिव भगवान नागा आज यहां मांगणियार लोक बाल गायकों से मिलने अचानक कलाकर कॉलोनी पहुंचे जहां उनका साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर ग्रुप फ़ॉर पीपल संयोजक चन्दन सिंह भाटी, पार्षद देवी सिंह चौहान, महावीर सिंह चौहान,नवीन भाटिया,चन्दन सिंह चौहान ,राजेन्द्र सिंह चौहान,करुणा माहेश्वरी सहित मांगणियार समुदाय के लोक कलाकार बड़ी तादाद में उपस्थित थे। चंदन सिंह भाटी और पार्षद देवी सिंह चौहान ने कलाकार कॉलोनी में निवास कर रहे मांगणियार परिवार के बाल गायको की वर्तमान स्थति को व्यापक चर्चा की। इस मौके पर ढोल वादन में पारंगत भाट समुदाय के बाल कलाकारों से भी नागा रूबरू हुए।
श्री नागा ने कलाकार सभा भवन में आत्मीयता से लोक गायिकी में पारंगत बच्चों से लोक गीत संगीत सुना। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि इतने छोटे छोटे मासूम बच्चे इतनी सुरीली आवाज में न केवल पारंपरिक गीत गा रहे बल्कि साज़ भी बजा रहे।।उन्होंने मांगणियार समुदाय के लोक गायक बच्चों से रूबरू होकर उनके बारे में जानकारी ली।...////...