आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
07-Aug-2023 05:07 PM 5518
नयी दिल्ली, 07 अगस्त (संवाददाता) आयुष शेट्टी और उन्नति हुडा 25 सितंबर से अमेरिका में होने वाली बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2023 में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने मंगलवार को यह घोषणा की। बीएआई ने राष्ट्रीय राजधानी में 26 से 29 जुलाई के बीच हुए ट्रायल के बाद 16-सदस्यीय टीम का चयन किया। बीएआई के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा, “परीक्षण बेहद प्रतिस्पर्धी था। जब से हमने ऐसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिये ट्रायल अनिवार्य किया है तब से हम कई नये चेहरे देख रहे हैं। हमें उन नामों पर बेहद गर्व है जिन्हें अंतिम टीम में जगह मिली है। हमें विश्वास है कि ये युवा शटलर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और देश को गौरवान्वित करने के लिये अपनी क्षमता से अधिक प्रदर्शन करेंगे।” ओडिशा ओपन 2022 की चैंपियन उन्नति हुड्डा बालिका एकल में भारत के अभियान की अगुवाई करेंगी, जबकि तारा शाह (विश्व नंबर सात) और देविका सिहाग (राष्ट्रीय नंबर सात) भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। दो बार के अंडर-19 ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग चैंपियन आयुष शेट्टी चयन ट्रायल में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए लड़कों की टीम का नेतृत्व करेंगे। उनके साथ तुषार सुवीर और लोकेश रेड्डी भी होंगे। लड़कों की युगल टीम में भारत के जूनियर नंबर एक निकोलस नाथन राज-तुषार सुवीर और दिव्यम अरोड़ा-मयंक राणा की रोमांचक जोड़ियां शामिल हैं। लड़कियों की युगल श्रेणी में राधिका शर्मा-तन्वी शर्मा और वेन्नला के-श्रियांशी वलीशेट्टी की जोड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। समरवीर-राधिका शर्मा और सात्विक रेड्डी के-वैष्णवी खडकेकर भारत की मिश्रित युगल चुनौती का प्रतिनिधित्व करेंगे। बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप 25 सितंबर को मिश्रित टीम चैंपियनशिप के साथ शुरू होगी और एकल स्पर्धा दो अक्टूबर से खेली जायेगी। भारतीय जूनियर बैडमिंटन स्क्वाड (टीम इवेंट) बालक एकल : आयुष शेट्टी, तुषार सुवीर, लोकेश रेड्डी, निकोलस नाथन राज बालिका एकल : उन्नति हुड्डा, तारा शाह, देविका सिहाग, श्रियांशी वलीशेट्टी बालक युगल टीम : निकोलस नाथन राज/तुषार सुवीर, दिव्यम अरोड़ा/मयंक अरोड़ा बालिका युगल टीम : राधिका शर्मा/तन्वी शर्मा, वेन्नाला के/श्रियांशी वलीशेट्टी मिश्रित युगल टीम : समरवीर/राधिका शर्मा, सात्विक रेड्डी के/वैष्णवी खडकेकर भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम (एकल स्पर्धा) बालक एकल : आयुष शेट्टी, तुषार सुवीर, लोकेश रेड्डी बालिका एकल : उन्नति हुड्डा, तारा शाह, देविका सिहाग बालक युगल : निकोलस नाथन राज/तुषार सुवीर, दिव्यम अरोड़ा/मयंक अरोड़ा बालिका युगल : राधिका शर्मा/तन्वी शर्मा, वेन्नाला के/श्रियांशी वलीशेट्टी मिश्रित युगल : समरवीर/राधिका शर्मा, सात्विक रेड्डी के/वैष्णवी खडकेकर।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^