मुंबई, 01 अगस्त (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है।आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म ड्रीम गर्ल के सीक्वल ड्रीम गर्ल 2 में काम कर रहे हैं। ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे की भी अहम भूमिका है। फिल्म ड्रीमगर्ल 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है।निर्माता एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म ड्रीमगर्ल 2 का ट्रेलर शेयर किया है। ट्रेलर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ड्रीम गर्ल की दुनिया में अपने सपनों की रानी की मजेदार कहानी देखने के लिए तैयार हो जाएं। आयुष्मान खुराना ने भी सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा,मैं अपनी जिंदगी की सबसे खतरनाक परफॉर्मेंस देने जा रहा हूं, प्यार जरूर देना।ड्रीम गर्ल 2 एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित और राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित हैं। यह फिल्म 25 अगस्त 2023 को रिलीज होने जा रही है।...////...