अभिव्यक्ति की आजादी पर हमले के आरोप को मोदी ने किया खारिज
08-Feb-2022 10:34 PM 5924
नयी दिल्ली, 08 फरवरी (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में अभिव्यक्ति की आजादी पर किए जा रहे हमले के आरोपों को मंगलवार को खारिज करते हुए कहा है कि यह काम कांग्रेस के शासन के समय होता था। श्री मोदी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्य सभा में धन्वयाद प्रस्ताव पर चर्चा के करीब पौने दो घंटे के जबाव में मोदी ने कहा कि आपतकाल के दौरान पार्श्वगायक किशोर कुमार की कुछ बातों को लेकर आकाशवाणी पर उनके गानों के प्रसारण को रोक दिया गया था। प्रधानमंत्री ने स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के हाल में निधन की चर्चा करते हुए करते हुए कहा कि इससे पूरा देश दुखी है। उनका परिवार गोवा से जुड़ा है। उनके भाई हृदय मंगेशकर ने एक बार बीर सावरकार की देश भक्ति की एक कविता को संगीत दे दिया था। उसके आठ दिन के अंदर उन्हें आकाशवाणी की नौकरी से निकाल दिया गया। इसी तरह गीतकार मज़रूह सुल्तानपुरी को नेहरु की आलोचना पर एक बार जेल काटनी पड़ी। अभिव्यक्ति के कारण ही धर्मपाल जी को दंडित किया गया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^