अबिन मैथ्यू ने चार चटका कर दिल्ली को हार की ओर धकेला
07-Jan-2024 08:42 PM 6646
नयी दिल्ली 07 जनवरी (संवाददाता) अबिन मैथ्यू के 30 रन देकर चार विकेट की बदौलत पुड्डुचेरी ने रविवार को दिल्ली को हार की ओर धेकल दिया है। दूसरी पारी में दिल्ली के 126 रन पर आठ विकेट गिर चुके है और उसके कुल 30रन की बढ़त है। आज यहां अरूण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पुड्डुचेरी ने कल के दो विकेट पर 113 रन से आगे खेलना शुरु किया और पूरी टीम 63.3 ओवर में 244 रन बनाकर सिमट गई। पुड्डुचेरी की ओर से संतोष रत्नपारखे ने सबसे अधिक 60 रन बनाये। कृष्णा पांडेय ने 44 रन, पारस डोगरा 31 रन, आकाश करगावे 28 रन, जय पांडे और कप्तान फबिद अहमद ने 18-18 रन बनाकर आउट हुये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^