अबू धाबी आतंकी हमले में मारे गए हरदीप की पत्नी को पहुंचा गहरा सदमा
27-Jan-2022 09:16 PM 7881
अबू धाबी 27 जनवरी (AGENCY) अबू धाबी में पिछले सप्ताह हुए हौती आतंकी हमले में मारे गए तीन लोगों में शामिल हरदीप सिंह (29) की पत्नी कनुप्रिया कौर को उनके पति के मौत पर अभी भी यकिन नहीं हो रहा है। दोनों की शादी 10 महीने पहले ही हुई थी। उल्लेखनीय है कि 17 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात में एक एडनोक तेल केंद्र पर हौती ड्रोन हमले में मारे गए दो भारतीयों में से एक हरदीप भी था तथा तीसरा व्यक्ति एक पाकिस्तानी नागरिक था। हरदीप की मौत के 10वें दिन भारत के पंजाब में उनके गांव मेहसामपुर में उनके घर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी। हरदीप अबू धाबी नेशनल ऑयल कॉर्पोरेशन (एडनॉक) में एक टैंकर चालक था और अपने घर में कमानेवाला एकमात्र सदस्य था। हरदीप के मौत के बाद उनकी पत्नी को काफी गहरा सदमा पहुंचा है।वह हमेशा बोलती रहती हैं,“दीप वापस आ जाएगा। वह हमें नहीं छोड़ेगा।” अबू धाबी में रहने वाले हरदीप के एक चचेरे भाई गगनदीप सिंह ने द नेशनल को बताया, “पूरे पंंजाब से लोग उनके घर परिवार को ताकत देने और उनकी यात्रा में शांति के लिए प्रार्थना करने आए हैं।” हरदीप की मौत के बाद किसी को भी विश्वास नहीं हो पा रहा है, क्योंकि उन्हें कई लोग प्यार करते थे। सभी लोग उनके गुजर जाने के बाद उनके परिवार औऱ उनकी पत्नी के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^