अवैध कबाड़ से भरा ट्रक सहित आरोपी गिरफ्तार
21-Nov-2021 10:15 PM 7623
बिलासपुर । मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश चंद्रा को मुखबिर से सूचना मिला की बेल गहना की ओर से एक टाटा 1215 वाहन क्रमांक सीजी 10 एक्यू 7587 में अवैध लोहा कबाड़ का सामान लेकर जा रहा है की सूचना पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश चंद्रा हमराह स्टाफ के मुखबिर की निशा दही पर मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन पर खोली कोटा फाटक के पास पहुंचकर उक्त वाहन को रोककर वाहन के संबंध में एवं लोहा के संबंध में जरूरी कागजात नहीं होना पाने से आरोपी एवं उक्त माल एवं वाहन को चोरी का संदेह होने से समक्ष गवाह के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनेश चन्द्रा , प्रधान आर.431 निलाकर सेठ ,आर.1309 गोविंदा जायसवाल,1109 मिथलेश सोनवानी ,आर.1507 अजय सोनी,आर 1305 चंदन मानिकपुरी आर 1254 अंकित जायसवाल की विशेष भूमिका रही। 1) नरेंद्र चौधरी पिता सोनपति चौधरी उम्र 34 साल साकिन पेंड्रा थाना पेंड्रा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही arrest..///..accused-arrested-including-truck-full-of-illegal-junk-329603
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^