लाखों के अवैध कबाड़ के  साथ आरोपी गिरफ्तार
14-Sep-2021 12:45 PM 2355
बिलासपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर एसडीओपी कोटा के विशेष मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्र में हो रहे चोरी के अपराधों पर रोकथाम हेतु लगातार तखतपुर पुलिस द्वारा चोरी के सामान खरीदी बिक्री करने वाले व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में जानकारी हासिल हुआ कि मेटाडोर 407 क्रमांक सीजी 10 ष् 7261 में कार का बॉडी पाट्र्स भरा हुआ मुंगेली की ओर से बिलासपुर की ओर जा रही है जानकारी प्राप्त होने बाद थाना प्रभारी तखतपुर निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मेटाडोर 407 तथा चालक को कबाड़ सहित घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके पास चोरी का कार बॉडी पाट्र्स प्लास्टिक कबाड़ कीमती डेढ़ लाख रुपए को जप्त कर आरोपी आदित्य हेमराज के विरुद्ध धारा 41(1-4) सीआरपीसी/ 379 आईपीसी कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक गोपाल खांडेकर तरुण केसरवानी, ओंकार सिंह राजपूत का विशेष भूमिका रहा। arrest..///..accused-arrested-with-illegal-junk-worth-lakhs-317076
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^