अडानी पोर्ट्स ने इंडियन ऑयल टैंकिंग की 49.38 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
09-Nov-2022 10:04 PM 1813
विशाखापतनम 09 नवंबर (संवाददाता) देश की सबसे बड़ी ट्रांसपोट्र यूटिलिटी कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने 1050 करोड़ रुपये में इंडियन ऑयल टैंकिंग लिमिटेड (आईओटीएल) में ऑयल टैंकिंग इंडिया जीएमबीएच की 49.38 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए करार किया है। कंपनी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि इस समझौते में आईओटीएल की सहायक कंपनी आईओटी उत्कल एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड में अतिरिक्त 10 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण भी शामिल है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^