अदिता राव और भरत राघव ने जीते एकल खिताब
20-Oct-2024 12:06 AM 8751
लखनऊ 19 अक्टूबर (संवाददाता) गुजरात की अदिति राव ने हरियाणा की टाॅप सीड अनमोल खरब को एक कड़े मुकाबले में 21-6 11-21, 21-12 से हराकर डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इण्ड़िया सीनियर रैकिंग बैड़मिंटन टूर्नामेंट 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है वहीं पुरुष एकल में हरियाणा के भरत राघव, एयर इंडिया के राहुल भारद्वाज को 25-23, 21-10 से हराकर चैंपियन बने। बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में खेली गयी प्रतियोगिता के आखिरी दिन शनिवार को सभी फाइनल मुकाबले खेले गये।- कर्नाटक की शिखा गौतम व अश्विनी भट्ट की जोडी ने पांडिचेरी की कवि प्रिया व महाराष्ट्र की सिमरन सिंघी को 21-17, 21-16 से हराकर महिला युगल का खिताब जीता।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^