अगले पांच साल भारत-भूटान संबंधों में नई ऊर्जा लेकर आएंगे: मोदी
23-Mar-2024 08:30 AM 2870
थिम्पू , 22 मार्च (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले पांच साल भारत-भूटान संबंधों में नई ऊर्जा लाएंगे। श्री मोदी ने भूटान के टेंड्रेलथांग फेस्टिवल ग्राउंड में सभा को संबोधित करते हुए कहा, "आपके लक्ष्यों को पूरा करने के लिए भारत बीबी-ब्रांड भूटान और भूटान बिलीव के लिए आपके साथ खड़ा है।" गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। उन्होंने कहा, "मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले पांच साल हमारे संबंधों को नई ऊर्जा देंगे। हम कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचे, व्यापार और ऊर्जा क्षेत्रों में रास्ते बनाने के लिए काम करेंगे।" प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-भूटान साझेदारी" को जमीन और पानी तक सीमित नहीं हैं। उन्होंने कहा, "भूटान अब अपने अंतरिक्ष अभियानों में भारत का भागीदार है। भूटान के वैज्ञानिकों ने इसरो के सहयोग से उपग्रह लॉन्च किए हैं।" उन्होंने कहा कि हम दूसरे की उपलब्धियाँ का जश्न मनाते हैं। श्री मोदी ने कहा, "आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, सबसे तेज गति से आगे बढ़ रहा है। आज की उपलब्धियों को आगे बढ़ाने के लिए हमने 25 साल के अमृतकाल का संकल्प लिया है।' उन्होंने कहा, 'जल्द ही हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। भूटान हमारी इस यात्रा में एक मजबूत भागीदार होगा।" उन्होंने कहा कि भारत और भूटान के युवाओं की आकांक्षाएं और लक्ष्य एक समान हैं। उन्होंने कहा, "भारत ने 2047 तक एक विकसित देश बनने का लक्ष्य रखा है, जबकि भूटान ने 2034 तक उच्च आय वाला देश बनने का लक्ष्य रखा है। " श्री मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' से भी सम्मानित किया गया, जिससे वह यह प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त करने वाले पहले विदेशी नेता बन गए। यह पुरस्कार "भारत-भूटान संबंधों के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान और भूटानी राष्ट्र और लोगों के लिए उनकी विशिष्ट सेवा" की स्वीकृति में दिया गया है। पुरस्कार के लिए भूटान के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए श्री मोदी ने कहा, "आज एक भारतीय के रूप में मेरे जीवन का बहुत बड़ा दिन है। यह सम्मान मेरी उपलब्धि नहीं है, यह भारत और 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^