अगली बार प्रयागराज पानी के जहाज से आऊंगा: गडकरी
05-Jan-2022 10:01 PM 3793
प्रयागराज, 05 जनवरी (AGENCY) केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि प्रयागराज को वाराणसी हल्दिया जलमार्ग से जोड़ा जा रहा है और जल्द ही प्रयागराज गंगा के जरिए जलमार्ग से जुड़ जाएगा। इसके बाद अगली बार वह पानी के जहाज से प्रयागराज आयेंगे। गडकरी ने बुधवार को प्रयागराज के श्रंगवेरपुर में 5169 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले 104 किलोमीटर लंबे चार राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास करते हुये यह जानकारी दी। गडकरी ने कहा कि जल्द ही हल्दिया से प्रयागराज तक जल मार्ग से परिवहन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं झूठ नहीं बोलता हूं। मेरी बात को आप नोट कर लो। इस बार तो हेलीकॉप्टर से आया हूं। अगली बार पानी के जहाज से प्रयागराज आऊंगा।” गडकरी ने कहा कि वाराणसी से हल्दिया तक का जलमार्ग शुरू करवा दिया है। उन्होंने कहा कि उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसे प्रयागराज तक शुरू करने की मांग की थी। उस पर भी काम शुरू हो गया है। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज के श्रंगवेरपुर में 5169 करोड़ रूपए की लागत से 104 किलोमीटर लंबे चार राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या से रामेश्वरम तक बनने वाला यह मार्ग ‘राम वन गमन पथ’ कहलायेगा। गडकरी ने इस अवसर पर 2,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ‘राम जानकी मार्ग’ के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होने कहा कि राम जानकी मार्ग परियोजना 436 किलोमीटर की होगी इसमें 213 किलोमीटर सड़क उत्तर प्रदेश में बनेगी। गडकरी ने यहां 5,169 करोड़ रुपये की लागत से 104 किलोमीटर लंबे चार राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास किया। इसमें प्रयागराज में पालपुर-सहसों खंड में 29 किलोमीटर 4 लेन आंतरिक रिंग रोड का निर्माण, सिंगरौर उपरहार से बरनपुर कादीपुर तक 26 किलोमीटर का 4 लेन मार्ग, औतारपुर से सिंगरौर तक 14 किलोमीटर 4 लेन मार्ग और मोहनगंज से औतारपुर तक 35 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण शामिल है। उन्होने कहा कि आजादी के 50 साल में जो काम नहीं हुआ वह काम पांच साल में हो गया है। गडकरी ने दावा किया कि पांच सालों में उत्तर प्रदेश को सड़क और पुल बनाने पर दो लाख 80 हज़ार करोड़ रुपए खर्च हुये। उन्होंनेे कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आई तो प्रदेश में 5000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कार्य होंगे। इस अवसर पर मौर्य, उप्र के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनार्थ सिंह, फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल समेत तमाम विधायक और पदाधिकारी उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^