अगर मैं आपकी मदद नहीं करता हूं, तो मुझे राजनीति छोड़ने के लिए कहें: अजित
21-Apr-2024 09:15 PM 8704
अमरावती, 21 अप्रैल (संवाददाता) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने रविवार को सोयाबीन और कपास उत्पादकों से कहा कि अगर 22 अप्रैल तक सरकारी मदद उन तक नहीं पहुंचती है, तो उन्हें इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहना चाहिए और राजनीति छोड़ देना चाहिए। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए श्री अजीत ने कहा कि राज्य सरकार ने सोयाबीन और कपास उत्पादकों को प्रति क्विंटल नहीं, बल्कि प्रति हेक्टेयर कृषि भूमि के हिसाब से मदद देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अनुदान के लिए राज्य के बजट में 4,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा,“हम अपनी बात पर कायम हैं। अगर कल मदद नहीं मिलती है, तो आप कह सकते हैं ‘अजित पवार चले जाएं’ और ‘विधानसभा चुनाव न लड़ें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^