अहमदाबाद में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का होगा लाइव प्रदर्शन
17-Jan-2025 05:16 PM 5439
अहमदाबाद,17 जनवरी (संवाददाता) 26 जनवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के अहमदाबाद कॉन्सर्ट को डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।बैंड के प्रमुख गायक, क्रिस मार्टिन ने कहा, भारत में हमारे सभी दोस्तों को नमस्ते। हम यह साझा करते हुए रोमांचित हैं कि 26 जनवरी को अहमदाबाद से हमारा शो लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार पर होगा, जिससे आप इसे भारत में कहीं से भी देख सकें। हमें उम्मीद है कि आप हमसे जुड़ेंगे। हम आपके खूबसूरत देश में आने के लिए बहुत उत्साहित हैं।'जियोस्टार स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजोग गुप्ता ने कहा, हमारी साझेदारी कोल्डप्ले के साथ देश भर के दर्शकों के लिए प्रतिष्ठित सांस्कृतिक अनुभव लाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, हम अपनी उन्नत तकनीक और बेजोड़ पहुंच का लाभ उठाकर प्रीमियम मनोरंजन तक विशेषाधिकार प्राप्त पहुंच की बाधाओं को तोड़ रहे हैं, और इसे उपलब्ध करा रहे हैं। इसी बीच गुरुवार शाम को क्रिस मार्टिन को पार्टनर डकोटा जॉनसन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया।बैंड ने इंस्टाग्राम पर क्रिस मार्टिन की मरीन ड्राइव पर शाम का आनंद लेते हुए एक तस्वीर साझा की।पोस्ट पर कैप्शन में लिखा है, "हम यहां भारत आकर बहुत खुश और आभारी हैं।कोल्डप्ले अपने कार्यक्रम के साथ मुंबई में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है जो उनके 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स' टूर का हिस्सा है।बैंड मुंबई में तीन दिन18 जनवरी, 19 जनवरी और 21 जनवरी के लिए डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदर्शन करेगा।कोल्डप्ले के मंच पर आने से पहले दर्शकों को शोन, एलियाना और जसलीन रॉयल के लाइव प्रदर्शन का आनंद लेने का मौका मिलेगा। बैंड 25 जनवरी और 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी प्रदर्शन करेगा। अपने भारत दौरे के बाद, बैंड अप्रैल में अपने हांगकांग दौरे की शुरुआत करेगा। इसी महीने वे दक्षिण कोरिया में भी प्रदर्शन करेंगे। कोल्डप्ले में गायक और पियानोवादक क्रिस मार्टिन, गिटारवादक जॉनी बकलैंड, बेसिस्ट गाइ बेरीमैन, ड्रमर और पर्क्युसिनिस्ट विल चैंपियन और मैनेजर फिल हार्वे शामिल हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^