24-Aug-2021 10:06 PM
2266
नयी दिल्ली, 24 अगस्त (AGENCY) ऐज इट इज न्यूट्रीशन ने ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाली अनेक खेल प्रतिभाओं को सपोर्ट किया है, जिनमें से रवि दहिया और दीपक पुनिया ने अनुकरणीय प्रदर्शन किया और भविष्य की पीढ़ी के लिए एक बड़ा उदाहरण पेश किया।
असली हीरो, रवि दहिया ने सम्मान कार्यक्रम के बाद, ऐज इट इज ब्रांड एंबेसडर सोनू सूद की विशेषता वाला एक महत्वपूर्ण ब्रांड वीडियो लॉन्च किया। आकर्षक, प्रेरक ब्रांड वीडियो ने शुद्धता का कॉन्सेप्ट पेश किया । वीडियो लॉन्च के बाद सप्लीमेंट बाजार के कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ऐज इट इज एटम रेंज, व्हे प्रोटीन, बिगिनर्स व्हे और प्लांट प्रोटीन का भव्य परिचय प्रस्तुत किया गया। ब्रांड के अनुसार, एटम रेंज को अपने संभावित उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं के अनुरूप विश्वसनीय पोषण प्रदान करके बाज़ार में प्रभाव उत्पन्न करने हेतु तैयार किया गया है।...////...