ऐस क्रिकेट अकैडमी की जीत में चमके सार्थक व अभिराज
26-Oct-2021 09:58 PM 3307
नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (AGENCY) मैन ऑफ द मैच सार्थक (3/18) की शानदार गेंदबाजी व अभिराज गगन सिंह के 40 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से बने 52 रनों की बदौलत ऐस क्रिकेट अकैडमी (135/3) ने पांचवें अंडर 14 ऐस क्रिकेट टूर्नामेंट में आरबिन क्रिकेट अकैडमी (131/9) को सात विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल किये । आरबिन क्रिकेट अकैडमी की ओर से अबीर नागपाल ने 70 रनों की पारी खेली ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^