29-Jul-2022 07:29 PM
2966
वर्धा, 29 जुलाई (AGENCY) विपक्ष के नेता अजीत पवार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस से, बारिश से प्रभावित किसानों को तत्काल मदद की घोषणा करने मांग की।
श्री पवार विदर्भ का दौरा करने के बाद वर्धा में संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जहां जानमाल का नुकसान हुआ, वहां चार लाख रुपये की सहायता मिली है, लेकिन जानवरों की मृत्यु पर कोई मदद नहीं दी गयी। उन्होंने कहा कि जो लोग मुंबई में बैठते हैं, उन्हें जमीनी समस्याओं का पता नहीं होता है।
मौसम विभाग ने और बारिश का अनुमान जताया है, किसान मुश्किल में हैं, ऐसे में सरकार को पहले किसानों और बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की जरूरत है।
वर्धा जिले के आठ तालुका में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ से जनता बुरी तरह प्रभावित हुयी है। श्री पवार ने यह भी मांग की कि किसानों को दोहरी बुवाई के लिए चना और हल्दी के बीज उपलब्ध कराए जाएं।...////...