नयी दिल्ली, 03 अगस्त (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म ओह माई गॉड 2 (ओएमजी2) का ट्रेलर गुरुवार को जारी किया गया। यह फिल्म हास्य और प्रेरक विचार सामाजिक संदेश का मिश्रण है।यह हास्य फिल्म 2012 की सुपरहिट फिल्म ओएमजी का सीक्वल है। कुछ सप्ताह पहले, ओएमजी 2 का एक टीज़र जारी किया गया था। इसमें अक्षय कुमार को भगवान शिव जैसे चरित्र की भूमिका निभाते हुए दिखाया गया था।इस फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में हैं। ओएमजी2 अमित राय द्वारा निर्देशित फिल्म है और निर्माता अश्विन वर्दे के वायाकॉम 18 और जियो स्टूडियो द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।...////...