25-Mar-2022 10:50 PM
3748
भोपाल, 25 मार्च (AGENCY) प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और फिल्म जगत से जुड़ी अनेक हस्तियों की उपस्थिति के बीच आज यहां तीन दिवसीय चित्र भारतीय फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन हुआ।
यहां बिशनखेड़ी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवनिर्मित परिसर में फेस्टिवल के चौथे संस्करण की शुरूआत के मौके पर द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी, भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष बी के कुठियाला और पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के जी सुरेश भी मौजूद थे।
अभिनेता अक्षय कुमार ने इस मौके पर कहा कि फिल्म सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं हैं। ये सामाजिक संदेश देने और सच बयान करने का भी माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स की पटकथा ने सबको झकझोर दिया है। फिल्म निर्माताओं को ऐसी फिल्मों पर भी कार्य करना चाहिए जो देश निर्माण में सहयोगी बनें। चित्र भारती के माघ्यम से यह विचार देश में अवश्य जाएगा।
द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दावा करते हुए कहा कि कश्मीर के मुद्दे को लेकर अब तक काफी फिल्में बनी हैं, लेकिन किसी ने वास्तविकता को नहीं दिखाया। बल्कि उन फिल्मों के माध्यम से आतंकवादियों के पक्ष काे मजबूत करने का प्रयास किया गया। अब दौर बदल रहा है और फिल्मों के माध्यम से भारत के विमर्श को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर राज्य की संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
तीन दिनों के आयोजन के दौरान विभिन्न सत्र होंगे और अनेक फिल्मों का प्रदर्शन भी होगा।...////...