24-Dec-2021 10:39 PM
8451
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (AGENCY) देश में संगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का संकेत देने वाली एक मासिक सरकारी रपट के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि योजना (ईपीएफ योजना) में 7,56,939 नए सदस्य जुड़े हैं।
आलोच्य माह के दौरान 3,56,015 लाख सदस्यों ने ईपीएफ की सदस्यता छोड़ी और 8,71,656 सदस्य इस योजना में फिर से पंजीकृत हुए।
केंद्र सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ताजा मासिक रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2017 से अक्टूबर 2021 की अवधि के दौरान ईपीएफ योजना में कुल 4,79,72,153 नए अंशधारक जुड़े हैं। ईपीएफ योजना उन प्रतिष्ठानों में लागू होती है जहां 20 से अधिक कर्मचारी काम करते हों।
सितंबर 2021 में ईपीएफ में जुड़े नए सदस्यों की संख्या 9,49,081 थी। इसी दौरान 6,41,434 सदस्यों का योजना में अंशदान समाप्त हो गया और योजना से निकल चुके 10,89,388 सदस्य दुबारा योजना में जुड़ कर अंशदान शुरू कर दिया।
रपट के मुताबिक अक्टूबर 2021 में ईपीएफ से जुड़े नए सदस्यों में 5,61,712 पुरुष और 1,95,216 महिलाएं हैं।
एनएसओ ने अप्रैल 2018 से संगठित क्षेत्र में रोजगार संबंधी आंकड़े जारी करना शुरू किया है। ये आंकड़े सितंबर 2017 माह से शुरू होते हैं। इनमें कर्मचारी भविष्य निधि योजना, कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआई) योजना और राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) में पंजीकरणों पर आधारित आंकड़े शामिल होते हैं।
सितंबर 2017 से अक्टूबर 2021 के बीच ईएसआई योजना में 5,82,56,595 सदस्य और एनपीएस योजना में 30,23,250 नए सदस्यों का पंजीकरण हुआ।...////...