27-Nov-2024 09:25 PM
6450
हैदराबाद, 27 नवंबर (संवाददाता) पोल्ट्री उद्योग में वैश्विक स्तर पर कारोबार करने वाली कंपनी अल्लाना समूह ने बुधवार को यहां पोल्ट्री इंडिया 2024 सम्मेलन में भारत के मुर्गी पालन एवं प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए 12 करोड़ डॉलर के शुरुआती निवेश के साथ भारतीय पोल्ट्री एलायंस शुरू करने की घोषणा की।
अल्लाना ग्रुप की एक विज्ञप्ति के अनुसार कंपनी भारतीय पोल्ट्री एलायंस में ब्रीडर फार्म, हैचरी, फीड प्लांट, ब्रॉयलर कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, मूल्यवर्धित उत्पाद और रेंडरिंग प्लांट सहित पूरी मूल्य श्रृंखला से जुड़ी इकाइयों को जोड़ेगी। कंपनी का कहना है कि कश्मीर, पंजाब, अलीगढ़, उन्नाव, किशनगंज, औरंगाबाद, बेलगाम, जहीराबाद और कोयंबटूर जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक रूप से स्थित यह गठबंधन क्यूएसआर श्रृंखलाओं, खाद्य सेवाओं, सरकारी एजेंसियों और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों की विविध जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है।...////...