अमनदीप ने एशियन हैपकिडो चैंपियनशिप में जीता सोना
03-Jul-2022 10:16 PM 5947
लखनऊ, 03 जुलाई (AGENCY) उत्तर प्रदेश के अमनदीप यादव ने उज्बेकिस्तान की फेरगाना सिटी में 28 जून से दो जुलाई के बीच आयोजित एशियन हैपकिडो चैंपियनशिप-2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुये पुरुष सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने एक रजत व एक कांस्य पदक भी हासिल किया। सहारनपुर निवासी अमनदीप ने चैंपियनशिप के आखिरी दिन पुरुष सीनियर के 90 किग्रा वर्ग में दमदार फाइट के सहारे भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला। स्वर्ण पदक तक के अपने सफर में अमनदीप ने लगातार पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की। वह इस टूर्नामेंट में भारत के इकलौते स्वर्ण पदक विजेता रहे। अमनदीप इससे पहले कई बार देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इससे पहले अमरीश पिपिल ने पुरुष सीनियर के 75 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक और युवांक चौधरी ने पुरुष जूनियर के 70 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था। चैंपियनशिप में भाग ले रहे अजय कुमार जूनियर पुरुष वर्ग के मुकाबले में फाइट के दौरान नाक में चोट लगने के चलते मुकाबले के साथ पदक की होड़ से भी बाहर हो गए थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^