अमरनाथ यात्रा: 3,582 तीर्थयात्रियों का नया जत्था जम्मू आधार शिविर से रवाना
23-Jul-2025 02:29 PM 8543
जम्मू, 23 जुलाई (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर में 'बम बम भोले' का जयकारा लगाते हुए श्री अमरनाथ यात्रा के लिए 3,582 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था बुधवार को भगवती नगर आधार शिविर से पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों ने कहा, “आज सुबह 3,582 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू आधार शिविर से श्री अमरनाथ यात्रा गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।” अधिकारियों ने कहा, “हल्के और भारी मोटर वाहनों सहित 126 वाहनों के बेड़े में 143 तीर्थयात्री पहलगाम मार्ग और 3,439 बालटाल मार्ग के लिए रवाना हुये।” गौरतलब है कि 38 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा दो जुलाई को जम्मू आधार शिविर से शुरू हुयी थी और नौ अगस्त को समाप्त होगी। अब तक तीन लाख से अधिक तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^