अम्बेडकर मुद्दे पर माफी मांगे अमित शाह, वरना मोदी करें उन्हें बर्खास्त : खरगे
18-Dec-2024 08:20 PM 3078
नयी दिल्ली, 18 दिसम्बर (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का अपमान किया है इसलिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए और यदि ऐसा नहीं करते हैं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए। श्री खरगे ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संसद में संविधान अंगीकार करने के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब श्री शाह ने दिया जिसमें उन्होंने बाबा साहब का अपमान किया है। संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने बाबा साहब को लेकर सत्ता पक्ष की तरफ देखते हुए उन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि देश में दलितों के प्रति मानसिकता नहीं बदली है। श्री शाह ने भी इसी मानसिकता का परिचय देते हुए विपक्ष की तरफ मुखातिब होते हुए तंज कसते हुए कहा कि “आप रोज क्या लगाए रहते हैं- अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर, अगर इतना ही नाम आप भगवान का लेते तो आपको सात जन्मों का स्वर्ग मिल जाता। इससे साफ है कि ये लोग संविधान की बात नहीं मानते हैं। स्वर्ग और नरक की बात करते हैं तो यह सोच मनुस्मृति की है क्योंकि इसमें ही इस तरह की बातें लिखी हैं। श्री मोदी और शाह के अलावा उनके गुरु गोलवलकर भी यही कहते थे। वे जिस स्कूल में पढ़े हैं उसी की शिक्षा का पालन वे करते हैं।” श्री खरगे ने कहा, “यह सारी बातें कांग्रेस, नेहरू तथा गांधी परिवार को नीचा दिखाने के लिए की जाती है। इस तरह की बातें वे पहले करते थे उसी तरह की बात उन्होंने कल की और आश्चर्य यह है कि टीवी पर लाइव के दौरान उन्होंने इस तरह की बात की है। स्वर्ग और नरक की बात अम्बेडकर नहीं मानते थे। मोदी साहब ट्वीट कर उनको डिफेंड कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुलाकार उन्हें डांटना चाहिए था कि यह नहीं चलेगा और कैबिनेट से बाहर कर देना चाहिए था, लेकिन दोनों दोस्त हैं और जहां भी उनका दोस्त गलत होता है श्री मोदी उनका समर्थन करते हैं।” उन्होंने कहा कि मनुस्मृति का संविधान मानते हैं इसलिए उनकी विचारधारा ने तिरंगा झंडे का तिरस्कार किया, नेहरू, महात्मा गांधी आदि के चित्र जलाएं हैं। उनके लिए यह स्वाभिमान की बात है इसलिए श्री शाह को कुछ नहीं कहा गया है। मनुस्मृति में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं है लेकिन श्री मोदी अपने गृहमंत्री की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के मन में यदि बाबा साहब के लिए कोई सम्मान है तो तत्काल अमित शाह माफी मांगे और यदि वह ऐसा नहीं करते तो श्री शाह को तत्काल बर्खाश्त किया जाना चाहिए। तभी देश के लोग शांत रहेंगे वरना हर जगह सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होंगे। बाबा साहब के लिए लोग जान देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा अगर मोदी जी श्री शाह को बाहर नहीं करते हैं तो फिर तय है कि आप बाबा साहब के गुणगान कर उनको लेकर सिर्फ नाटक ही कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि श्री अम्बेडकर समानता चाहते थे लेकिन श्री शाह और श्री मोदी उसी मनुस्मृति की तारीफ कर रहे हैं जिसमें महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं है। इस मनुस्मृति में महिलाओं, दलितों, आदिवासियों के लिए कोई सम्मान ही नहीं है। श्री शाह को देश के लोगों से माफी मांगे अन्यथा श्री मोदी उन्हें तुरंत बर्खास्त करें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^