अमेजन ने फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम के तहत 30 लाख विद्यार्थियों को किया प्रशिक्षित
21-Jan-2025 07:50 PM 2420
नयी दिल्ली, 21 जनवरी (संवाददाता) अमेज़न ने दिल्ली में आयोजित अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम के पहले ‘करियर ऑफ द फ्यूचर’ सम्मेलन के दौरान मंगलवार को घोषणा की कि 2021 में लॉन्च किये गये अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम ने आठ राज्यों के 272 जिलों में सरकारी स्कूलों के 30 लाख विद्यार्थियों और 20,000 से अधिक शिक्षकों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया है। प्रौद्योगिकी क्षेत्र में लैंगिक अंतर को पाटने के लिये तैयार यह कार्यक्रम में मुख्य रूप से टियर-2 शहरों में रहने वाले कक्षा छह और उससे ऊपर के विद्यार्थियों को लक्षित करता है और इसके तहत उन्हें हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, उड़िया और मराठी सहित सात भारतीय भाषाओं में आकर्षक, बहुभाषी शिक्षण सामग्री तक पहुंच प्रदान की जाती है। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार उन्नत कंप्यूटर विज्ञान मॉड्यूल के साथ, यह कार्यक्रम छात्रों को जटिल अनुप्रयोगों को विकसित करने में मदद करता है, जबकि मूलभूत कृत्रिम बुद्धिमत्ता अवधारणाओं, कोडिंग सिद्धांतों और इमर्सिव प्रोजेक्ट-आधारित पढ़ाई के ज़रिये उनके जीवन में प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी शक्ति की गहरी समझ को बढ़ावा देता है। अमेज़न इंडिया के कंट्री मैनेजर समीर कुमार ने इस मौके पर कहा, “ अमेज़न में, हम शिक्षा के ज़रिये भारत की डिजिटल खाई को पाटने के लिये प्रतिबद्ध हैं। हमारा अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर कार्यक्रम कंप्यूटर विज्ञान की छात्राओं को दो लाख रुपये तक की 500 योग्यता-आधारित छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है। हमने पहले ही आठ राज्यों में 30 लाख सरकारी स्कूल के छात्रों और 20,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया है।” अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम की कंप्यूटर साइंस टीचर ट्रेनिंग पहल की प्रतिभागी, राजश्री नानासाहेब माने ने कहा, “ मैंने इसमें कंप्यूटर विज्ञान पढ़ाने के नये तरीके सीखे हैं, और मेरे विद्यार्थियों को कोडिंग के बारे में उत्साहित होते और इसमें बेहतर होते देखना बहुत फायदेमंद रहा है। ” अमेज़न ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में युवा महिलाओं को और सशक्त बनाने के लिये, कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग या संबंधित क्षेत्रों में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाली छात्राओं को चार साल में दो लाख रुपये मूल्य की 500 योग्यता-आधारित छात्रवृत्ति प्रदान करने की पेशकश की है। इसमें अमेज़न कर्मचारियों से मार्गदर्शन, उन्नत व्यक्तिगत कोडिंग बूट कैंप और सीखने और करियर विकास को सुविधाजनक बनाने के लिये व्यक्तिगत लैपटॉप तक पहुंच शामिल है। कंपनी ने 2021 में अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम के लॉन्च के बाद से भारत में 1700 से अधिक योग्यता-आधारित इंटर्नशिप की पेशकश की है। अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम के तहत अमेज़न द्वारा आज दिल्ली में आयोजित 'करियर ऑफ द फ्यूचर' सम्मेलन 2025 में कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करने के लिये लोक नीति और उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों ने भाग लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^