08-Sep-2023 08:15 PM
3609
बेंगलुरु 08 सितंबर (संवाददाता) ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन डॉटइन पर शॉपिंग स्प्री की शुरुआत की गयी जिसमें ग्राहक होम डेकोर, होम इंप्रूवमेंट, किचन अप्लायंसेस, लॉन एवं गार्डन से जुड़े उपकरणों से लेकर वॉल डेकोर, मिक्सर ग्राइंडर, पंखे, वैक्यूम, कुकवेयर, पावर टूल्स, ऑटो प्रोडक्ट, बाथरूम फिटिंग आदि की खरीद ऑफर के साथ कर सकते हैं।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इन उत्पादों पर 70 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है। होम शॉपिंग स्प्री पावर्ड बाय हिंदवेयर में होम किचन और आउटडोर प्रोडक्ट जैसे होमम डेकोर, होम इंप्रूवमेंट, किचन अप्लायंसेज, लॉन एंड गार्डन, स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स, पावर टूल्स आदि की शॉपिंग की जा सकती है।...////...