21-Sep-2021 11:08 PM
6300
न्यूयॉर्क, 21 सितंबर (यूएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को जलवायु परिवर्तन और कोविड-19 महामारी से लड़ने की दिशा में ध्यान केंद्रित करने पर जोर देते हुए कहा कि अमेरिका अब “ अनवरत युद्ध” से “अनवरत कूटनीति” की तरफ बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा “ हमने अफगानिस्तान में 20 वर्ष के संघर्ष को समाप्त कर दिया है और हम इस अनवरत युद्ध के दौर को समाप्त कर अब ‘अनवरत कूटनीति’ के एक नए युग की शुरूआत कर रहे हैं।
श्री बाइडेन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह दशक “ हमारे विश्व का निर्णायक दशक” है।
श्री बाइडेन ने कहा “ अतीत के युद्धों को जारी रखने के बजाय, हम अपनी आँखें उन लक्ष्यों पर केन्द्रित कर रहे हैं और अपने संसाधनों को उन चुनौतियों के लिए समर्पित कर रहे हैं जो हमारे सामूहिक भविष्य की कुंजी हैं। इस महामारी के समय में, जलवायु संकट से निपटने ,विश्व में तेजी से बदलती स्थितियों के प्रबंधन, विश्व में देशों की भूमिकाओं को नया आकार देना, दुनिया और व्यापार, साइबर और उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे मुद्दों और आतंकवाद के खतरे का सामना करना जैसी बड़ी चुनौतियां हमारे सामने हैं।
उनकी यह टिप्पणी अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी और तालिबान द्वारा अंततः देश पर कब्जा करने के संबंध में आई है और इस समय अमेरिका को अफगानिस्तान से की गई वापसी के बारे में जोरदार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
उनका यह यह संबोधन भी ऐसे समय आया है जब दुनिया कोविड -19 महामारी के प्रभाव से जूझ रही है, और जलवायु परिवर्तन एक बड़े खतरे के रूप में उभर कर सामने आ रहा है तथा विभिन्न देशों को इसके प्रभाव से जूझना पड़ रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा“ जो दशक हमारे लिए एक निर्णायक दशक है उसकी शुरूआत में हमारे लिए यह बहुत ही स्पष्ट और तात्कालिक विकल्प है और यह दशक ही हमारे भविष्य को काफी हद तक तय भी करेगा। हमें लोगों के जीवन को बचाने के लिए मिलकर काम करना होगा, कोरोना से लड़ना होगा और इस तरह की अनेक महामारियों से लड़ने के लिए तैयार रहना होगा।”
उन्होंने चीन का नाम लिए बगैर कहा कि अमेरिका अब दूसरा शीत युद्ध नहीं चाहता है। उन्होंने कहा‘हम नए शीत युद्ध को नहीं चाह रहे हैं या फिर ऐसी किसी ऐसी स्थिति के पक्ष में नहीं है जहां पूरा विश्व दो कठोर खेमों में बंटा हुआ हो।” उनका यह बयान दक्षिणी चीनी समुद्र में चीन की आक्रामक गतिविधियों और भारत चीन सीमा पर तनाव के मद्देनजर आया है।...////...