अमेरिका की जवाबी कार्रवाई में काबुल हमले का षडयंत्रकारी मारा गया
28-Aug-2021 01:00 PM 3910
काबुल 28 अगस्त (AGENCY) अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में शनिवार को इस्लामिक स्टेट-खोरासन (आईएस-के) के खिलाफ अमेरिका के जवाबी हमले में आतंकवादी समूह का एक सरगना मारा गया जिसे काबुल हमले का षडयंत्रकारी बताया गया है। अमेरिकन सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी सैन्य बलों ने आज आईएस-के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की। अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में मानवरहित हवाई हमले में आतंकवादी समूह का सरगना मारा गया। हमले में किसी भी नागरिक के हताहत होने की रिपोर्टे नहीं है। गौरतलब है कि आईएस-के ने गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के बाहर हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में जिसमें 13 अमेरिकी सैनिकों सहित 120 से अधिक लोग मारे गए थे। रिपोर्टों के अनुसार, दोहरे आत्मघाती बम विस्फोटों में 1,300 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाने का संकल्प लिया था। श्री बिडेन ने कहा था , “ हम माफ नहीं करेंगे। हम नहीं भूलेंगे। हम आपको ढूंढेंगे और आपको अंजाम भुगतना होगा।” व्हाइट हाउस के मुताबिक श्री बिडेन ने सैन्य कमांडरों को अफगानिस्तान में आईएस-के को निशाना बनाने के लिए सभी जरूरी मंजूरी दे दी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^