अमेरिका कोषागार विभाग के उप सचिव वैली अडेयेमो भारत की यात्रा करेंगे
20-Aug-2022 06:57 PM 1742
वाशिंगटन, 20 अगस्त (AGENCY) अमेरिका कोषागार (ट्रेजरी) के उप सचिव वैली अडेयेमो 24 अगस्त से भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आयेंगे और वह भारत-अमेरिका की साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे। इनमें ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देना, विश्व स्तर पर खाद्य असुरक्षा और अवैध व्यापार से निपटना सहित वित्तीय प्रवाह के मामले शामिल है। अमेरिकी सरकार के एक बयान में कहा गया है कि श्री अडेयेमो पूरी यात्रा के दौरान, हमारे दोनों देशों के गहरे आर्थिक, सुरक्षा और सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित करने सहित, एक सुरक्षित और समृद्ध भारत-प्रशांत के लिए अमेरिका -भारत संबंधों और हमारी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि को और मजबूत करेगा। बयान में आगे कहा गया है कि उप सचिव मजबूत अमेरिका -भारत द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, दोनों देशों के बीच व्यापक निवेश और व्यापार प्रवाह को उजागर करेंगे, और भारत जैसे विश्वसनीय भागीदारों के साथ अधिक लचीला आपूर्ति श्रृंखला बनाने सहित उन्हें गहरा करने के साथ ही ‘इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क’ जैसी पहलों के माध्यम से तरीकों पर चर्चा करेंगे। इसमे भारत मई में एक संस्थापक सदस्य के रूप में शामिल हुआ। उप सचिव 24 और 25 अगस्त को मुंबई में वरिष्ठ सरकारी समकक्षों के साथ-साथ प्रमुख भारतीय व्यवसायों के अधिकारियों से मिलेंगे - जिनमें वित्तीय सेवाएं और ऊर्जा क्षेत्र शामिल हैं। श्री अडेयेमो मुंबई के ‘सोसाइटी फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप स्टार्ट-अप इनक्यूबेटर’ का भी दौरा करेंगे, जहां वह छात्रों और उद्यमियों से मिलेंगे और अमेरिका और भारत के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर संक्षिप्त टिप्पणी देंगे। वह 26 अगस्त को नयी दिल्ली में वरिष्ठ सरकारी समकक्षों से मुलाकात करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^