अमेरिका में नीतिगत ब्याज में 0.25 अंक की कटौती
08-Nov-2024 11:26 AM 7531
नई दिल्ली/ वाशिंगटन 8 नवंबर (संवाददाता) अमेरिका के संघीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अपनी नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 अंक की कटौती की घोषणा की है। फेडरल रिजर्व की ब्याज निर्धारण समिति ने लगातार दूसरी बैठक में ब्याज दर कम करने का निर्णय किया है। फेडरल रिजर्व की घोषणा के अनुसार उसकी खुले बाजार संबंधी समिति (ओएमसी) की गुरुवार को हुई बैठक में नीतिगत दरों को प्रतिशत 0.25 अंक और घटकर 4.5 प्रतिशत से 4.7 5 प्रतिशत के दायरे में रखने का निर्णय किया गया है। अमेरिकी संघीय बैंक ने इससे पहले सितंबर में ब्याज दरों में 0.5 अंक की बड़ी कटौती की थी। मौद्रिक समिति का यह निर्णय सर्वसम्मत से लिया गया है। फेडरल रिजर्व की ओएमसी ने बैठक के बाद एक बयान में कहा कि इस समय आर्थिक पर दृश्य अनिश्चित बना हुआ है और उसका यह निर्णय मुद्रा स्थिति और भेजो बेरोजगारी दोनों जोखिमों को ध्यान में रखते हुए एक संतुलित निर्णय है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^