20-Apr-2025 05:51 PM
7406
वाशिंगटन, 20 अप्रैल (संवाददाता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ इस महीने विरोध प्रदर्शन करने के लिये हजारों प्रदर्शनकारियों ने पूरे देश में सड़कों पर उतरकर उनके हालिया कार्यों की निंदा की और उन्हें अमेरिका के मौलिक लोकतांत्रिक सिद्धांतों के लिए खतरा बताया।
बीबीसी के अनुसार, "50501" के नाम से मशहूर ये प्रदर्शन "50 विरोध, 50 राज्य, 1 आंदोलन" के लिए हुए, जो अमेरिकी क्रांतिकारी युद्ध की शुरुआत की 250वीं वर्षगांठ के मौके पर हुए।न्यूयॉर्क से लेकर सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन, शिकागो, रोड आइलैंड, मैरीलैंड, विस्कॉन्सिन, टेनेसी, साउथ कैरोलिना, मैनहट्टन, बोस्टन आदि जैसे कई अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर राष्ट्रपति के विरोध में प्रदर्शन हुये।...////...