अमेरिकी विमानन ने न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क में ड्रोन उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध
20-Dec-2024 04:45 PM 8735
वाशिंगटन, 20 दिसम्बर (संवाददाता) अमेरिका के विमानन अधिकारियों ने पूर्वी अमेरिका में अज्ञात ड्रोन देखे जाने के बाद न्यू जर्सी प्रांत में 22 और न्यूयॉर्क प्रांत में 29 बुनियादी ढांचा स्थलों पर ड्रोन के उपयोग पर 30 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। बीबीसी की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिबंध न्यू जर्सी और अन्य राज्यों में कई सप्ताह तक अज्ञात ड्रोन देखे जाने के बाद लगाया गया है। इन अज्ञात मानवरहित हवाई जहाज की बढ़ती गतिविधियों से स्थानीय लोगों में चिंता पैदा हो गई है। फिलहाल, अधिकारियों ने स्पष्ट उत्तर नहीं दिये हैं। एफएए ने कहा कि कानून प्रवर्तन एवं आपदा प्रतिक्रिया मिशन जैसी कुछ एजेंसियां प्रतिबंधों में शामिल नहीं हैं। कुछ वाणिज्यिक ड्रोन संचालन को कुछ प्रतिबंधों के तहत अनुमति दी जाती है, लेकिन ऑपरेटरों को एक वैध कार्य विवरण और एक स्वीकृत विशेष सरकारी हित हवाई क्षेत्र छूट प्राप्त करनी होगी। न्यू जर्सी प्रतिबंध की घोषणा के कुछ घंटों बाद, न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि उनके राज्य में भी इसी तरह के प्रतिबंध लगाए जाएंगे। उन्होंने गुरुवार शाम एक बयान में कहा “ मैंने आतंरिक सुरक्षा मंत्री अलेजांद्रो मयोरकास से कई बार बात की है और मुझे अभी बताया गया कि उन्होंने संघीय साझेदारों के साथ समन्वय किया है और एफएए न्यूयॉर्क के कुछ महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे स्थलों पर अस्थायी उड़ान प्रतिबंध देने की योजना बना रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^