अमित राय की कहानियों में गहराई, ईमानदारी और मकसद होता है : पंकज त्रिपाठी
23-Apr-2025 12:32 PM 5667
मुंबई, 23 अप्रैल (संवाददाता) बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा कि लेखक-निर्देशक अमित राय की कहानियों में गहराई, ईमानदारी और मकसद होता है,जिससे वह खुद को जुड़ा हुआ पाते हैं।फिल्म ओएमजी 2 की आलोचनात्मक और व्यावसायिक सफलता के बाद, मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी और लेखक-निर्देशक अमित राय एक बार फिर साथ आ रहे हैं।इस अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है। फिल्म की शूटिंग 35 दिनों तक चलेगी और इसमें बिहार की संस्कृति, भावनाओं और कहानियों को पहले कभी न देखे गए अंदाज़ में दिखाया जाएगा।पंकज त्रिपाठी के साथ इस फिल्म में पवन मल्होत्रा, गीता अग्रवाल, राजेश कुमार और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने कलाकार भी नजर आएंगे। इससे यह फिल्म राष्ट्रीय और क्षेत्रीय प्रतिभाओं का सुंदर मेल बन गई है।निर्देशक अमित राय के साथ दोबारा काम करने पर पंकज त्रिपाठी ने कहा, “ओएमजी2 मेरे लिए बहुत खास फिल्म थी।सिर्फ इसलिए नहीं कि यह मेरी पहली सोलो 180 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी, बल्कि इसलिए भी कि इसने लोगों से एक भावनात्मक और इंसानी स्तर पर जुड़ाव बनाया। अमित के साथ फिर से काम करना मेरे लिए एक स्वाभाविक अगला कदम है। उनकी कहानियों में गहराई, ईमानदारी और मकसद होता है, जिससे मैं खुद को जुड़ा हुआ पाता हूं। ये कहानी बिहार की मिट्टी से जुड़ी है।जहां से मैं हूं, मेरी पहचान है। एक अभिनेता के तौर पर इससे बेहतर क्या हो सकता है कि मैं एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनूं जो मनोरंजन के साथ-साथ समाज के लिए भी मायने रखती हो।”निर्देशक अमित राय ने भी इस प्रोजेक्ट को लेकर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “पंकज त्रिपाठी के साथ फिर से काम करना ऐसा है जैसे सच्चाई और अभिनय के संगम वाली रचनात्मक दुनिया में लौटना। यह फिल्म मानवीय रिश्तों, जज़्बे और उस सामाजिक ताने-बाने की गहराई से पड़ताल करती है जो हमें जोड़ता है। बिहार फिल्म निगम का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण रहा है। हमारा लक्ष्य एक असरदार कहानी सुनाने के साथ-साथ लोकल टैलेंट, लोकेशनों और ज़िंदगी को सेलिब्रेट करना भी है। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह जी गई ज़िंदगियों और सीखे गए सबकों का आईना है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^