17-Dec-2024 11:50 PM
8880
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे में गृहमंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए आज कहा कि उन्हें डॉ भीमराव अंबेडकर से घृणा है और वह उनका सम्मान नहीं करते हैं इसीलिए राज्यसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने संविधान निर्माता का अपमान किया है।
श्री खरगे ने कहा "गृहमंत्री अमित शाह ने जो आज भरे सदन में बाबासाहेब का अपमान किया है, उससे ये फ़िर एक बार सिद्ध हो गया है कि भाजपा-आरएसएस तिरंगे के खिलाफ़ थे। उनके पुरखों ने अशोक चक्र का विरोध किया।
संघ परिवार के लोग पहले दिन से भारत के संविधान के बजाय मनुस्मृति को लागू करना चाहते थे।"
उन्होंने कहा "बाबासाहेब डॉ आंबेडकर जी ने ये नहीं होने दिया इसलिए उनके प्रति इतनी घृणा है। मोदी सरकार के मंत्रीगण ये कान खोलकर समझ लें कि मेरे जैसे करोड़ों लोगों के लिए बाबा साहेब डॉ आंबेडकर जी भगवान से कम नहीं। वे दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक व ग़रीबों के मसीहा हैं और हमेशा रहेंगे।...////...