अमिताभ बच्चन और आशुतोष सिंह के बीच पारिवारिक आदर्शों और प्रेम विवाह को लेकर बॉन्ड बना
08-Dec-2024 03:21 PM 7878
मुंबई, 08 दिसंबर (वार्ता ) कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी )16 के मंच पर अमिताभ बच्चन और प्रतियोगी आशुतोष सिंह के बीच पारिवारिक आदर्शों और प्रेम विवाह को लेकर बॉन्ड बन गया।इस सप्ताह महानायक अमिताभ बच्चन की मेज़बानी वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में, दर्शक गुजरात के वडोदरा के सॉफ्टवेयर डेवलपर आशुतोष सिंह से मिलेंगे, जो ऋतिक रोशन के बहुत बड़े फैन हैं। आशुतोष ने ऋतिक की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से जुड़ी बचपन की यादों को याद करते हुए कहा, “जब उनकी पहली फिल्म रिलीज़ हुई थी, तो हमें पोस्टर मिले थे, और मैं अपने दोस्तों के साथ थिएटर जाता था। मैंने पोस्टर को अपने कमरे में लटका दिया और हर समय उसे देखता रहता, उनके डांस मूव्स को कॉपी करने की कोशिश करता।” आशुतोष को अच्छी तरह से याद है कि कैसे जब वह अपना होमवर्क पूरा कर लेते थे तो उनके शिक्षक उन्हें इनाम के रूप में ऋतिक रोशन की तस्वीरें देते थे। आशुतोष मुस्कुराते हुए कहते हैं, “अगर कोई कहता है मैं उनसे 2 प्रतिशत भी मिलता जुलता हूं, तो मुझे बहुत खुशी होती है।”आशुतोष ने अमिताभ बच्चन से ऋतिक के साथ काम करने के उनके अनुभव के बारे में पूछा। अमिताभ बच्चन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा: “जैसा कि आपने कहा, वह एक बहुत ही सामान्य इंसान हैं, और वह बेहतरीन डांस करते हैं।” थोड़ी देर के हंसी-मज़ाक के बाद, अमिताभ ने आशुतोष को ऋतिक रोशन के गाने पर डांस करने के लिए आमंत्रित किया, और आशुतोष की परफ़ॉर्मेंस के बाद अमिताभ ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “वाह, बहुत बढ़िया। आप बिल्कुल उनकी तरह डांस करते हैं, हूबहू ऋतिक के जैसे।” इस बातचीत में एक भावनात्मक मोड़ भी आया, जब आशुतोष ने बताया कि केबीसी पर आने की उनकी लंबे समय से इच्छा रही है, खासकर उनके प्रेम विवाह के कारण। आशुतोष ने खुलासा किया कि, “मेरी पांच साल से अपने माता-पिता से बात नहीं हुई है। मुझे पता है कि वे केबीसी नियमित रूप से देखते हैं, इसलिए मेरे लिए यहां आना महत्वपूर्ण था ताकि मैं इस बारे में आपसे बात कर सकूं और शायद वे हमारी बात सुन सकें।” उनकी बात से बहुत प्रभावित होकर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया: “मुझे उम्मीद है कि आज का एपिसोड देखने के बाद, आपके माता-पिता आपसे फिर से बात करेंगे, और आप वह बातचीत कर पाएंगे जिसके लिए आप तरस रहे हैं।”इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपना और अपने ​परिवार का उदाहरण देते हुए प्यार और सामाजिक कुरीतियों को तोड़ने के महत्व के बारे में बात की। वह हंसते हुए कहते हैं, “हम हैं उत्तर प्रदेश के, पर चले गए बंगाल। हमारे भाई साहब जो हैं वो सिंधी परिवार में पहुंच गए, हमारी बेटी पंजाबी परिवार में और बिटवा, आप तो जानते हैं... मैंगलोर। बाबूजी बोला करते थे पहले, देश के हर कोने कोने से ब्याह कर के लाए हैं सबको।”कौन बनेगा करोड़पति 16 हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^