अमिताभ बच्चन ने केबीसी में पालतू पशुओं के बारे बात की
06-Oct-2024 02:41 PM 4326
मुंबई, 06 अक्टूबर (संवाददाता) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होने शो कौन बनेगा करोड़पति 16’ में, पालतू पशुओं के बारे बात की।अमिताभ बच्चन की मेज़बानी में, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीज़न अपने दिलचस्प गेमप्ले और दिल छूने वाले पलों से निरंतर दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। आगामी एपिसोड में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में स्पेशलाइज़ेशन कर रही, बेंगलुरु निवासी कंप्यूटर साइंस की तीसरे वर्ष की छात्रा अनन्या विनोद हॉटसीट की शोभा बढ़ाएंगी। टेक्नोलॉजी के भविष्य को आगे बढ़ाने वाली फील्ड, एआई के प्रति अनन्या के समर्पण से अमिताभ बच्चन अच्छे खासे प्रभावित हुए। उन्होंने उनके प्रयासों की तारीफ की और इस बात पर भी गर्व व्यक्त किया कि अनन्या जैसे युवा अत्याधुनिक क्षेत्रों में भारत की प्रगति में योगदान दे रहे हैं। उनका मानना ​​है कि अनन्या जैसे विद्यार्थी कल की डिजिटल दुनिया के रचनाकार हैं, और उन्होंने उत्कृष्टता पाने के निरंतर प्रयास के लिए उन्हें प्रोत्साहन दिया।अनन्या ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि क्या उनके पास कोई पालतू पशु है, जिस पर अमिताभ बच्चन ने एक किस्सा याद करते हुए बताया, “मेरे पास एक कुत्ता था, लेकिन जब वह गुज़र गया, तो उस दुख से उबरना बहुत मुश्किल था। उसके बाद और अधिक पालतू पशु लाने में काफी अजीब लगता था, और जया ने मुझसे कहा कि मैं अब कोई और कुत्त न लाऊं, क्योंकि जब वे हमें छोड़कर चले जाते हैं तो इससे बहुत दुख होता है। लेकिन पालतू पशु परिवार का हिस्सा बन जाते हैं।” उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “हालांकि, मेरी पोती नव्या के पास अब ‘एल्फी’ नाम का एक कुत्ता है, जो कि एक गोल्डन रिट्रीवर है।जब अनन्या ने पूछा कि क्या एल्फी कभी उनके साथ शूटिंग पर आया है, तो अमिताभ ने हंसते हुए बताया, “एल्फी नव्या का कुत्ता है, और वह काफी आकर्षक है। उसे गोद में दुबककर बैठना पसंद है, और वह दिन पर दिन बड़ा होता जा रहा है। नव्या उसकी 'मालकिन' है, और जब वह कहीं बाहर टूर पर चली जाती है, तो बेचारी एल्फी खोया हुआ महसूस करने लगता है। उसे मेरे पास आकर थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन वह नव्या से बहुत प्यार करता है। वह उसके साथ सोता है और हर जगह उसका पीछा करता है,नव्या भी उसका बहुत अच्छे से ख्याल रखती है। अभी एल्फी के दांत निकल रहे हैं, इसलिए उसे काटने और चीजों को पकड़ने की आदत है। लेकिन यह उसका प्यार दिखाने का तरीका है। वह कभी कोई परेशानी नहीं खड़ी करता,वह बस प्यार करना जानता है।‘कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 16’ हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^