अनंतनाग में हिजबुल का आतंकवादी गोलीबारी में मारा गया
24-Dec-2021 08:29 PM 8573
श्रीनगर, 24 दिसंबर (AGENCY) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को हिजबुल का एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने कहा कि कथित तौर पर यह आतंकवादी इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ भट, कुलगाम के तीन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और एक सरपंच की हत्या सहित कई घटनाओं में शामिल था। पुलिस ने कहा कि आतंकवादी शहजाद अहमद कुलगाम के सहपोरा का रहने वाला था। सुरक्षा बलों को बिजबेहरा के मोमिनहॉल अरवानी क्षेत्र के गांव में एक आतंकवादी के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में आतंकवादी की मौत हुई। सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान में आतंकवादी का पता चलने पर पहले उसे आत्मसमर्पण का मौका दिया गया। आतंकवादी ने आत्मसमर्पण नहीं किया और सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी के पास से एक एके 47 राइफल्स, दो मैगजीन, 40 एके मैगजीन और एक ग्रेनेड बरामद किया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मारा गया आतंकवादी कई आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त रहा है। वह पिछले साल 19 अक्टूबर को अनंतनाग के चंदपोरा कनेलवान में पुलिस निरीक्षक मोहम्मद अशरफ भट की हत्या में भी शामिल था। अधिकारी ने कहा,“वह पिछले साल 29 अक्टूबर को वाईके पोरा कुलगाम में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या सहित इस साल नौ अगस्त को अनंतनाग के लाल चौक पर एक भाजपा सरपंच और उनकी पत्नी की भी हत्या में संलिप्त था।” इसके अलावा, वह पिछले साल चार दिसंबर को सागर कोकरनाग में डीडीसी उम्मीदवार अनीस उल इस्लाम गनी पर हमले और 25 जुलाई को कुलगाम के खुदवानी क्षेत्र में एक कांस्टेबल से हथियार छीनने में भी शामिल था। उन्होंने कहा कि उसने कुलगाम और अनंतनाग में सुरक्षा बलों पर विभिन्न ग्रेनेड हमले में भूमिका निभायी है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस महीने में घाटी में विभिन्न गोलीबारी में 13 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। साथ ही अनंतनाग, श्रीनगर और बंदीपोरा में अलग-अलग हमलों में पुलिस के छह जवान भी शहीद हुये हैं। कश्मीर के बडगाम में शुक्रवार को ही एक संयुक्त टीम ने आतंकवादियों के मददगार इमरान माजिद माग्रे और अकीब अमीन को मोचवा बडगाम के चाडूरा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी लश्कर के कमांडरों के संपर्क में थे। यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि ये दोनों लश्कर कमांडरों के संपर्क में थे और मोचवा, क्रालपोरा, चटरगाम, सथसू, नौगाम, चदूरा और अन्य आस-पास के इलाकों में आतंकवादियों को रसद और आश्रय प्रदान करने के अलावा हथियार और गोला-बारूद के परिवहन में शामिल थे। दोनों के पास से लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री, दो ग्रेनेड, दो ए के-47 मैगजीन और 30 ए के-47 कारतूस सहित विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए हैं। चदूरा थाना ने इससे संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इससे पहले गुरुवार को बडगाम के मागम से लश्कर के दो मददगारों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने दोनों की पहचान कावूसा खालिसा के मोहम्मद शफी गनई और मामूसा पाट्टन के जहूर अहमद चोपान के रूप में पहचान की थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^