04-Jun-2022 11:42 PM
7464
श्रीनगर, 04 जून (AGENCY) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रात भर हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के एक कमांडर को मार गिराया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अनंतनाग के रिशीपोरा में शुक्रवार शाम घेराबंदी और इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। प्रारंभिक गोलीबारी में तीन सैनिक और एक नागरिक घायल हो गए।
पुलिस ने कहा,'जैसे ही संयुक्त दल संदिग्ध क्षेत्र की घेराबंदी कर रही थी, छिपे हुए आतंकवादी ने तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया जिससे मुठभेड़ हुई। जिसमें सेना के तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए 92 बेस अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।'
उन्होंने कहा,"आगामी मुठभेड़ में, छिपे हुए आतंकवादी को मार गिराया गया और उसका शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया। उसकी पहचान निसार खांडे के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन एचएम का कमांडर है और 2018 से सक्रिय है।"
मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और एक एके-47 राइफल सहित गोला-बारूद बरामद किया गया।
पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकवादी सुरक्षा बलों पर कई हमलों में शामिल था।...////...