14-Apr-2025 08:50 PM
7406
महू, 14 अप्रैल (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने 20वीं शताब्दी में ऐसे अनेकों उल्लेखनीय कार्य किए, जिनसे एक हजार वर्ष की गुलामी की विसंगतियां दूर हुईं। इन्हीं के आधार पर आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बना है।
डॉ यादव एवं भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनकी जन्मस्थली डॉ अंबेडकर नगर (महू) में श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। मुख्यमंत्री और मंचासीन अतिथियों ने ‘संवैधानिक सामाजिक न्यायः एक चिंतन’ पुस्तक का विमोचन किया। डॉ यादव ने कहा कि डॉ अंबेडकर के जीवन के योगदान बहुआयामी हैं, उन्हें भारत में भविष्य की चुनौतियों का आभास हो चुका था, यद्यपि उनका जीवन बहुत कठिनाई के साथ बीता, लेकिन वे ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने स्वयं के संघर्ष से सीख ली और अपने जैसे दूसरे लोगों की मदद की।...////...