अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन बना ग्रामीण समृद्धि और वैश्विक कृषि व्यापार का सेतु: चिराग
19-May-2025 11:43 PM 4610
पटना, 19 मई (संवाददाता) केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने आज कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन (आईबीएसएम) ग्रामीण समृद्धि और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में निर्णायक मोड़ है। श्री पासवान ने सोमवार को यहां बिहार सरकार, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय, एपीडा और टीपीसीआई के संयुक्त सहयोग से आयोजित दो दिवसीय आईबीएसएम का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आईबीएसएम ग्रामीण समृद्धि का निर्णायक मोड़ है। उन्होंने कहा कि यह महज एक व्यापारिक आयोजन नहीं बल्कि बिहार की कृषि शक्ति को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^