16-Jun-2024 07:21 PM
1265
जौनपुर, 16 जून (संवाददाता) वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि विश्व योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने हेतु विश्वविद्यालय के माध्यम से विद्यार्थियों,शिक्षकों एवं अभिभावकों सहित आमजन को योग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही हमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए शपथ लेना चाहिए।
सुश्री सिंह ने कहा कि राजभवन द्वारा नियमित योग करने और उत्तर प्रदेश का नाम योग के क्षेत्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सम्मिलित करने हेतु ऑनलाइन शपथ दिलाई जा रही है। इसके लिए राजभवन ने ऑनलाइन एक लिंक जनरेट किया है तथा क्यूआर कोड भी दिया है दोनों में से किसी भी माध्यम से शपथ ली जा सकती है। यह ऑनलाइन लिंक 18 जून तक सक्रिय रहेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य , शिक्षक संघ के प्रतिनिधिगण, कर्मचारी संघ के पदाधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक व कार्यक्रम अधिकारी, रोवर्स/रेंजर्स से जुड़े संयोजक व शिक्षक तथा एनसीसी के संयोजक, सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से जौनपुर और गाजीपुर के सभी नागरिकों को ऑनलाइन योग की शपथ दिलाई जा रही है।...////...