अपने वरिष्ठ सहयोगी के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हंगामे से हूं आहत : चिदंबरम
30-Sep-2021 11:21 PM 7338
नयी दिल्ली 30 सितंबर (AGENCY) पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ वरिष्ठ नेताओं के पार्टी के आधिकारिक मंच से बाहर आवाज उठाने पर खिन्नता जताई है लेकिन कहा कि जिस तरह से उनके वरिष्ठ सहयोगी के घर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर नारेबाजी की उससे वह बहुत आहत हैं। श्री चिदंबरम ने किसी सहयोगी का नाम लिए बिना कहा,“जब हम पार्टी मंचों के भीतर सार्थक बातचीत शुरू नहीं कर पाते हैं तो मैं खुद को असमर्थ महसूस करता हूं। जब मैं अपने एक सहयोगी एव पार्टी सांसद के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नारेबाज़ी वाली तस्वीरें देखता हूं तो मैं स्वयं को बहुत आहत और असहाय महसूस करता हूं। बंदरगाह तक नाव की सुरक्षित वापसी के लिए मौन सबसे अच्छा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^