'अपनों के साथ दीये रोशन करना मेरी पसंदीदा परंपराओं में से एक है' : वाणी कपूर
31-Oct-2024 01:08 PM 4342
मुंबई, 31 अक्टूबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि अपनों के साथ दीये रोशन करना उनके पसंदीदा परंपराओं में से एक है।वाणी कपूर के लिए यह साल बेहद व्यस्त रहा है, जिसमें उन्होंने पाँच बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। अजय देवगन के साथ रेड 2 की शूटिंग पूरी करने और बदतमीज़ गिल का काम खत्म करने के बाद, वाणी फिलहाल यूके में फवाद खान के साथ एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म अबीर गुलाल की शूटिंग में व्यस्त हैं।इस साल वाणी कपूर, दिवाली अपने परिवार और दोस्तों के साथ नहीं मना पाएंगी, क्योंकि वह अपने प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में लगी रहेंगी।वाणी कपूर ने कहा, मेरे लिए यह साल बेहद व्यस्त रहा है, जिसमें मैंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग की है। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे इतने विविध फिल्मों का हिस्सा बनने का मौका मिला। इंडस्ट्री के बेहतरीन निर्माता, निर्देशकों और सह-कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है।आमतौर पर यदि दिवाली पर मेरी शूटिंग नहीं होती, तो मैं दिल्ली जाकर अपने परिवार के साथ दिवाली मनाती। वहां का त्योहार का माहौल बेहद खास होता है। मुझे दिवाली पूजन का इंतजार रहता है, जहां हम सब मिलकर आने वाले साल के लिए आशीर्वाद मांगते हैं। अपने अपनों के साथ दीये जलाना मेरी सबसे पसंदीदा परंपराओं में से एक है। मुझे अपने परिवार के घर के बने मीठे और नमकीन पकवानों का भी बेसब्री से इंतजार रहता है। ये हंसी और प्यार से भरे पल ही मेरी दिवाली को खास बनाते हैं। इस साल, मैं इन पलों को बहुत याद करूंगी।वाणी कपूर जल्द ही यशराज एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ मंडला मर्डर्स से अपनी स्ट्रीमिंग डेब्यू करने जा रही हैं, जो एक रोमांचक थ्रिलर है और दर्शकों को रोमांचित करने का वादा करती है। गप्पी पुथरन द्वारा निर्देशित इस शो में वाणी मुख्य भूमिका में होंगी और इसमें वह एक नए अवतार में नजर आएंगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^