12-Jul-2023 05:47 PM
5349
काबुल, 12 जुलाई (संवाददाता) पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में बुधवार को हुए एक बारूदी सुरंग में विस्फोट की चपेट मे आने से दो बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। प्रांतीय सरकार द्वारा जारी एक बयान से जानकारी दी गयी।
बयान के अनुसार प्रांत के अचिन जिले में बच्चों को एक खिलौने जैसी वस्तु मिली और वे उसके साथ खेलने लगे, लेकिन उपकरण में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
हाल ही में युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में यह अपनी तरह की दूसरी घटना है। फरयाब प्रांत के ख्वाजा सब्ज़ पॉश जिले में 10 दिन पहले इसी तरह के विस्फोट में तीन बच्चों की जान चली गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान दुनिया में बारूदी सुंरग विस्फोट से सर्वाधिक प्रभावित देशों में से एक है, क्योंकि पिछले चार दशकों चल रहे युद्ध और नागरिक हिंसा में बड़ी संख्या में ऐसी बारूदी सुंरग और विस्फोटक इस क्षेत्र में दबे हैं जिनमें विस्फोट नहीं हुआ है। ऐसे विस्फोटकों की चपेट में आकर जाने अनजाने हर महीने दर्जनों लोग मारे जाते हैं और अपंग हो जाते हैं, जिनमें ज्यादातर बच्चे होते हैं।...////...