30-Apr-2025 02:55 PM
6825
काबुल, 30 अप्रैल (संवाददाता) अफगानिस्तान के ग्रामीण पुनर्वास एवं विकास मंत्रालय ने पूर्वी अफगानिस्तान के वर्दक प्रांत में 28 लाख डॉलर से अधिक की लागत से 116 आवश्यक विकास परियोजनाएं शुरू की हैं।
मंत्रालय ने मंगलवार देर रात एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में संकेत दिया गया है कि पुल, पुलिया, सुरक्षात्मक दीवारें, सिंचाई नहरें और ग्रामीण सड़कों से जुड़ी परियोजनाएं प्रांत के जाघाटो जिले में लागू की जाएंगी। बयान के मुताबिक इन परियोजनाओं से सैकड़ों स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद है और जिले में हजारों लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा। युद्ध से तबाह देश के पुनर्निर्माण के प्रयासों के तहत मंत्रालय ने पांच दिन पहले पूर्वी पक्तिका प्रांत में लगभग 10 लाख डॉलर की लागत से 69 विकास परियोजनाओं पर काम शुरू किया। अगस्त 2021 में सत्ता संभालने के बाद से अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार ने पूरे देश में विकास और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को शुरू करने के लिए कई उपाय किए हैं, जिनका ध्यान आर्थिक कठिनाइयों को कम करने और अपने नागरिकों के लिए रोजगार पैदा करने पर है।...////...