13-Dec-2021 11:19 PM
5928
काबुल 13 दिसम्बर (वार्ता/शिन्हुआ) अफगानिस्तान के जन स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए सोमवार से अभियान शुरू किया।
मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा , “यह अभियान 2021 का अंतिम पोलियो ड्राप अभियान है। यह दो सप्ताह जारी रहेगा। इस सप्ताह यह अभियान अफगानिस्तान के 21 प्रांतों में चलेगा। अगला अभियान कंधार, हेलमंड, निमरोज, जाबुल, उरुजगन, नंगरहार , कुनार, नूरिस्तान, लगमन, गजनी, पक्तिका, बल्ख और घोर प्रांतो में शुरू किया जायेगा।”
बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा तकनीकी और आर्थिक रूप से समर्थित इस अभियान में 99 लाख अफगानी बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलाये जायेंगे।
बयान के मुताबिक दुनिया में अफगानिस्तान और पड़ोसी पाकिस्तान केवल दो देश हैं जहां हर साल पोलियो के मामले सामने आते हैं।...////...