03-Feb-2022 09:28 PM
5973
ब्राजाविले 03 फरवरी (वार्ता/शिन्हुआ) विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्लूएचओ) ने गुरुवार को आगाह करते हुए कहा है कि अफ्रीका में अब तक सिर्फ 11 प्रतिशत जनसंख्या को वैक्सीन लगायी गयी है। साल 2022 के मध्य तक 70 प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अफ्रीकी महाद्वीप में वैक्सीन लगाने की गति को छह गुना ज्यादा बढ़ाना होगा।
अफ्रीका में विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थानीय निदेशक मतशिदिसो मोएती ने एक वर्चुवल संवादाता सम्मेलन में कहा कि विश्व ने हमारी बात मानी है। अफ्रीका के लिए लंबे समय से मांगी जा रही वैक्सीन की मांग अब पूरी हो गई है। यह हमारे लिए उम्मीद की एक नई किरण है।
उन्होंने बताया कि अफ्रीका को 58.7 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज प्राप्त हुई है जिसमें से 58 प्रतिशत कोवैक्स पहल के तहत, 36 फीसदी द्विपक्षीय समझौते से तथा छह प्रतिशत अफ्रीका वैक्सीन के अधिग्रहण ट्रस्ट (एवीएटी) से प्राप्त हुई है। यहां लोगों के टीकाकरण के लिए अब तक प्राप्त हुए वैक्सीन को जल्द ही काम में लाया जाएगा।
श्री मोएती ने बताया कि टीकाकरण के मामले में अफ्रीकी देश विश्व के अन्य देशों की तुलना में काफी पीछे रह गया है यहां सिर्फ ग्यारह प्रतिशत लोगों को ही कोरोना की पहली वैक्सीन लगाई गई है तथा 85 प्रतिशत लोगों को कोरोना की पहली डोज भी नहीं लगी है।
मॉरिशस तथा सेशेल्स ने 70 फीसदी टीकाकरण के अपने लक्ष्य को पहले ही हासिल कर लिया है और इसके साथ ही सात अफ्रीकी देशों ने 40 फीसदी अपनी जनसंख्या का टीकाकरण कर दिया है। बहरहाल यहां टीकाकरण की दर अब भी काफी कम है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, महाद्वीप के 21 देशों ने अपनी आबादी के दस प्रतिशत से भी कम का पूरी तरह से टीकाकरण किया है जबकि 16 देशों ने पांच प्रतिशत से कम का टीकाकरण किया है और तीन ने दो प्रतिशत से भी कम का पूर्ण रूप से टीकाकरण किया है।
श्री मोएती ने बताया कि आज के समय में अफ्रीकी देशों में एक सप्ताह के दरमियान सिर्फ 0.6 करोड़ लोगों वैक्सीनेशन किया जा रहा है जो इस महाद्वीप में इतिहास में एक बड़े पैमाने पर चल रहा टीकाकरण अभियान है हालांकि यह पर्याप्त नहीं है और इस संख्या को अधिक मात्रा में बढ़ाने की आवश्यक्ता है। एक सप्ताह में 0.36 करोड़ लोगों को कोरोना का वैक्सीन का डोज दिया जाना चाहिए तभी महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के दस्तक देने के बाद इस महाद्वीप में महामारी की चौथी लहर आई है।...////...